October 6, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 13 जुलाई 2020। क्षेत्र के युवा परिश्रम और लगन से राज्य स्तर पर अपनी सफलता के झंडे गाड़ रहे है। आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कॉमर्स के घोषित परिणाम में क्षेत्र के विद्यालयों ने जो परिणाम दिए है उनकी चर्चा राज्य भर में हो रही है। कस्बे के भारती निकेतन स्कूल का नाम विज्ञान विषय में प्रथम रेंक के पश्चात पुनः कॉमर्स में राज्य स्तर पर रेंक के साथ ही सर्वश्रेष्ठ परिणाम में शामिल हुआ वहीं क्षेत्र के मॉर्डन राजस्थान स्कूल ने भी शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया है। भारती निकेतन विद्यालय के आदित्य अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल ने 500 में से 482 अंक हासिल कर 96.40 प्रतिशत के साथ स्टेट मेरिट में प्रथम स्थान बनाया है। आदित्य ने सफलता का श्रेय माता पिता गुरूजनों को दिया है। तीन बहनों के लाडले भाई आदित्य ने टाइम्स से कहा कि स्कूल प्रबंधन के निर्देशन में सफलता अर्जित की है तथा आगे जाकर सीए बनना चाहता हूं। वहीं इसी विद्यालय की गौरी आसोपा पुत्री सुशील कुमार आसोपा ने 500 में से 481 अंक हासिल कर 96.20 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय रेंक हासिल की है। 6 बहन भाईयों में सबसे छोटी गौरी ने टाइम्स को बताया कि गुरूजनों के कारण ही मैनें ये सफलता हासिल की है और आगे मुझे सीए बनना है। विद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश स्वामी व स्टॉफ ने बच्चों का अभिनंदन किया।
वहीं मॉर्डन राजस्थान स्कूल के लीलाधर शर्मा पुत्र हनुमान प्रसाद शर्मा ने 500 में से 471 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे। लीलाधर ने टाइम्स को बताया कि माता पिता व गुरूजनों के आशीर्वाद से यह सफलता प्राप्त की है तथा मुझे आगे जाकर सीए बनना है। विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। शाला प्रधान मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल में कॉमर्स संकाय में 21 विद्यार्थी अध्ययनरत थे जिसमें 18 प्रथम श्रेणी व 3 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए है। विद्यालय के शंकरलाल सुथार ने विज्ञान संकाय में 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। सभी विद्यार्थियों का शाला परिवार द्वारा अभिनंदन किया गया।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारती निकेतन स्कूल में कॉमर्स के बच्चों का अभिनंदन किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मॉर्डन राजस्थान स्कूल में स्टाफ ने बच्चों को बधाई दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!