July 9, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अप्रैल 2021। जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान मजाक बनी कोविड गाइडलाइन को गंभीरता और सख्ती से लागू करवाने के निर्देश बुधवार को मुख्यमंत्री और कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंस में दिए। सख्ती के निर्देशों के बाद श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम एक्शन में आई और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक शराब ठेके, हाइवे के ढाबे पर कार्रवाई की व गांव पूनरासर के वार्ड 2 में बनाये गए कंटेटमेंट जोन में पहुंच गई। नेशनल हाइवे पर बने एक ढाबे पर कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं होने पर एसडीएम दिव्या चौधरी ने 5000 का जुर्माना लगाया और सख्त चेतावनी दी। इसके बाद शेरूणा से पूनरासर मार्ग पर स्थित शराब ठेका भी निर्धारित समय के बाद भी खुला मिलने के कारण ठेके पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया। दोनो ही जगह दुबारा गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर सीज करने की चेतावनी दी गई। गांव पूनरासर के वार्ड 2 में एक साथ 26 संक्रमित आने के बाद बनाये गए मिनी कंटेटमेंट जोन के निरीक्षण पर पहुंची एसडीएम ने वहां रहने वाले संक्रमितों से सख्ती के साथ होम आइसोलेशन का पालन करने को कहा और उल्लंघन पाए जाने पर राजकीय क्वारेंटाइन सेंटर में रखने की चेतावनी दी। इस दौरान गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले 7 लोगो के 500-500 रुपए के चालान भी काटे गए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हाइवे के एक ढाबे पर कार्रवाई करते हुए उपखंड अधिकारी ने गाइडलाइन पालना की सख्त चेतावनी दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एसडीएम दिव्या चौधरी ने ठेके पर कार्रवाई की व 10 हजार का जुर्माना लगाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एसडीएम दिव्या चौधरी पूनरासर कटेन्मेंट जॉन पहुंची व समझाईश की।