श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 दिसम्बर 2020। दिसम्बर माह का पहला मंगलवार श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए अमंगलकारी साबित हो रहा है। मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे नेशनल हाइवे 11 पर एक ट्रक ट्रेलर ने 11 साल की बच्ची को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गयी है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव रिड़ी निवासी तोलाराम जाट ने गांव हेमासर के पास खेत काश्त करने के लिए लिया हुवा है। उसकी 11 वर्षीय पुत्री मोनू को ट्रक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत होना बताया जा रहा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और शव को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लाया जा रहा है।