हाईवे पर हुआ हादसा, कार भिड़ी, ऊंटगाड़े से, चार घायल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अक्टुबर 2020। अपने खेत में कृषि कार्य कर अपने घर लौटते समय नेशनल हाईवे पर सफर करना चार किसानों को महंगा पड़ गया जब एक कार ने उनके ऊंटगाड़े को टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास निवासी लीलादेवी अपने पुत्र पूर्णनाथ और दो अन्य के साथ अपने खेत से लौट रही थी एवं रास्ते में हेमासर बस स्टैण्ड से लखासर की और हाईवे पर एक कार ने उनके ऊंटगाड़े को टक्कर मार दी। टक्कर में लीलादेवी के अधिक एवं अन्य तीनों जनों को सामान्य चोटें आई है। गनीमत रही के हादसे के वक्त ही बीकानेर से लौट रही 104 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई एवं चारों घायलों को समय पर श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचा दिया गया।