भीषण सड़क दुर्घटना में एक ने जान गंवाई एक गंभीर घायल। देखें दुर्घटना की पूरी खबर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अक्टूबर 2019। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ठुकरियासर के पास भीषण सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल व जीप में टक्कर हुई जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक की मृत्यु हो गयी व एक व्यक्ति घायल हो गया। आज शाम चैनाराम (32) पुत्र रामलाल जाट निवासी ठुकरियासर अपने साथी नत्थूराम पुत्र दीपाराम जाट के साथ गांव से मोटरसाइकिल पर श्रीडूंगरगढ़ की तरफ निकला। श्रीडूंगरगढ़ से कमांडर जीप ठुकरियासर की तरफ जा रही थी। जीप से भीषण टक्कर में चैनाराम की मौके पर ही मृत्यु हो गयी व नत्थूराम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बीकानेर रेफर किया गया है।

हेलमेट होता तो शायद बच जाती ये जान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टाइम्स के पास मृतक की सड़क पर फ़ोटो भी उपलब्ध है परंतु वो प्रकाशित योग्य नही है। बत्तीस वर्षीय चैनाराम के सिर पर गंभीर चोट लगने से मोके पर ही मृत्यु हो गयी। आज चैनाराम के घर में अंधेरा छा गया और हंसता खेलता परिवार उजड़ गया। उनके परिजनों का हाल बेहाल है क्योंकि ये उमर इस तरह जाने की नहीं होती। अगर मोटरसाइकिल चलाते हुए उसने हेलमेट पहना होता तो संभवत उनकी जान बच जाती। सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ओर आपकी जान की हिफाजत आपके परिवार के लिए आवश्यक है। टाइम्स भी पाठकों से निवेदन करता है कि दुपहिया वाहन प्रयोग के समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाइक की जीप से भीषण टक्कर।