





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 फरवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार सुबह नशे के खिलाफ एक कार्रवाई करते हुए 3 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया। कार्यवाहक थानाधिकारी मोहनलाल की अगुवाई में पुलिस टीम गांव ठुकरियासर की रोही तक पहुंची। यहां सड़क स्थित एक होटल के निकट ही एक युवक कट्टा लेकर जाते हुए नजर आया। युवक पुलिस को देखते ही भागने की फिराक में दौड़ पड़ा। पुलिस ने पीछा कर लालासर निवासी 26 वर्षीय धाकड़सिंह पुत्र जोरूसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से कट्टे में 3 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त छिलका बरामद किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये टीम रही एक्टिव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में नशे के कारोबार में युवाओं की लिप्तता लगातार बढ़ रही है। एसआई मोहनलाल की अगुवाई में शनिवार को डोडा पोस्त ले जाने की सूचना मिलने से कार्रवाई पूरी होने के दौरान कांस्टेबल विनोद कुमार खासे सक्रिय रहें। कांस्टेबल अनिल कुमार, कृष्णलाल, गीता व डीआर इंद्रचंद शामिल रहें।