श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2023। रक्तदाता उपखंड, सेवा भावी युवा शक्ति, दुश्मन का भी भला कर दे ऐसा सहयोग भाव, ईमानदारी ऐसी की गहनों व नोटों से भरे थैले भी लौटा दें, प्रतिभा से भरे किशोर व किशोरियां, अपनी बचत की रकम से सेवा कार्यों में भागीदारी निभाती मातृशक्ति, ये श्रीडूंगरगढ़ की वो पहचान है जो यहां के कर्मठ नागरिकों ने देश विदेश तक अपने पुरूषार्थ से कायम की है। जब चारों ओर लालच, अधर्म और पाप बढ़ने की बातें आप लगातार सुनते है तो ऐसी एक छोटी सी घटना भी आपको आशान्वित कर देती है कि आस पास बहुत कुछ अच्छा भी घटित हो रहा है। जो मानवीय मूल्यों के संरक्षण में अपनी भूमिका निभाते हुए हमें भविष्य के सुनहरा होने की उम्मीद से भर देती है। घटना शनिवार की है जब ब्रांदा से बीकानेर के लिए एक ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रेन में श्रीडूंगरगढ़ निवासी रमेश पुत्र जयकिशन छगांणी थर्ड एसी के कोच में बैठे थे। यहीं से एक परिवार जालौर आने के लिए इसी कोच में उनके ही अपार्टमेंट में आकर बैठ गया। सभी ने मिलकर रात को खूब गप्पे लगाई, जिसमें राजस्थान की राजनीति से लेकर यहां बढ़ते अपराधों पर लंबी चर्चा हुई। देर रात सभी सो गए और अलसुबह करीब साढे पांच बजे पूरा परिवार जालौर स्टेशन पर उतर गया। कुछ ही देर में खाली सीट पर फोन की रिंग बजी तो रमेश ने देखा एक कबंल में उसी परिवार के भरत दवे का मोबाइल फोन रह गया है। एक रिंग के साथ ही फोन स्वीच ऑफ हो गया। करीब 40 हजार का फोन और उसके कवर में पांच पांच सौ के नोट में हजारों रूपए रखे थे। रमेश उस परिवार तक फोन पहुंचाने के लिए बेचैन हो गए और टीटी को बुलवाया। टीटी को फोन नहीं दिया और चार्जर की व्यवस्था करने की बात कही। जैसे ही फोन चार्ज हुआ वैसे ही दवे का फोन बज उठा। रमेश ने पूरी बात की तो दवे ने कहा उन्होंने जोधपुर रेलवे पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है और वे फोन टीटी को दे सकते है जिससे फोन उन तक पहुंच सकें। सोमवार को दवे ने जोधपुर रेलवे चौकी जाकर फोन व पूरे रूपए प्राप्त किए तो उन्होंने रमेश को फोन कर बार बार आभार जताया। उन्होनें अपनी फेसबुक की टाइमलाइन पर रमेश का आभार जताते हुए श्रीडूंगरगढ़ की धरा को नमन किया। दवे ने कहा कि धन्य है वो धरा जहां आज भी ऐसे लोग होते है। उन्होंने रमेश से कहा कि मूबंई में होते तो फोन और रूपए तो दूर कहां गिरा ये तक पता नहीं चलने देते लोग। वहीं आपणों गांव सेवा समिति के सेवादारों ने रमेश को बधाई देते हुए मानवीय गुणों के रक्षण में योगदान के लिए आभार जताया। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स भी ऐसे जागरूक युवा का आभार जताता है।

