June 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मार्च 2024। शनिवार सुबह-सुबह कस्बे के आड़सर बास में दो पड़ौसी परिवारों में लड़ाई झगड़ा हो गया। विवाद मारपीट में बदल गया और दोनों गुट आपस में भिड़ गए। यहां एक परिवार की 50 वर्षीय एक महिला का सिर फूट गया जिसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल से बीकानेर रेफर किया गया है। झगड़े के दौरान वहीं खड़े दूसरे परिवार के एक वृद्ध को मौके से अचेत अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। एक दो अन्य जनो के भी चोटिल होने की सूचना मिल रही है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है व मामले की जांच कर रही है। अभी तक दोनों ही पक्षों से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। ये खबर लगातार अपडेट की जा रही है…

error: Content is protected !!