तीन वर्ष का बालक मिला, रो रो कर बेहाल, करें आप भी मदद।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 फरवरी 2023। रूपादेवी स्कूल के पास एक तीन साल का नन्हा खोया हुआ मिला है। बालक रो रो कर बेहाल है और जुगल सारस्वत ने बच्चे को गोद में लेकर आस पास की गलियों में जांच पड़ताल की परंतु बालक के परिजनों का पता नहीं चल पाया है। जुगल ने बताया कि बालक छोटा है और यहीं कहीं आस पास का ही होगा। उन्होंने बताया कि वे बालक को लेकर बिग्गा बास स्थित काली माता के मंदिर में बैठे है। अगर कोई पाठक बालक को पहचानता हो तो तुरंत उसकी मदद करें। आप जुगल सारस्वत से 7357840836 पर या काली माता मंदिर पुजारी शंकर शर्मा से 9950105199 पर संपर्क कर सूचना देवें जिससे मासूम अपनी माँ की गोद तक पहुंच सकें।