श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में आड़सर बास निवासी 25 वर्षीय युवक गुरूवार सुबह 11.30 बजे बिना बताए घर से निकल गया और अभी तक घर नहीं लौटा है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि युवक कैलाश पुत्र जगदीश प्रसाद गिवरिया 24 जून को अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ कर कहीं निकल गया है। युवक रामस्नेही कटले में सांवरमल की दुकान पर मजदूरी का कार्य करता था। परिजनों ने पूर्ण रूप से रिश्तेदारों से पूछताछ कर ढूंढने का प्रयास किया परन्तु युवक का कुछ पता नहीं लग सका है। युवक के चाचा भीयाराम ने गुमशुदगी दर्ज कराई है व पुलिस जांच करने में जुट गई है।