





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2024। जिले भर में आत्महत्याओं का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। श्रीडूंगरगढ़ में कालू रोड की ओर वन विभाग की रोही में एक जने पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। एक बकरी चरवाहे ने खेजड़ी के पेड़ पर एक पुरूष का शव लटकते देखा तो अपने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और ड्यूटी इंचार्ज सुरेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को नीचे उतरवाया गया है। सरेश कुमार ने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है वहीं पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शव वन विभाग का 50 वर्षीय कार्मिक का है जो विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत था। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव का निवासी है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। पूरी खबर के लिए जुड़े रहें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ …

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 50 वर्षीय वन कर्मी ने दी जान।