श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ में कालूरोड पर सुबह 9 बजे बड़ी संख्या में युवा दौड़ लगाएंगे और मौका होगा स्टेप डिफेंस मैदान में आयोजित 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का। आयोजक मंडल के मुकेश जाट ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 5100 रुपए नगद, द्वितीय को 2100 रुपए नगद, तथा तृतीय को 1100 रुपए नगद सहित 20 धावकों को सात्वंना पुरस्कार के रूप में ट्रेक सूट से पुरस्कृत किया जाएगा। क्षेत्र के युवाओं में डिफेंस सर्विसेज में आवश्यक दौड़ के प्रति जागरूक करने के लक्ष्य से आयोजित इस दौड़ के विजेताओं को अतिथि रूप में उपस्थित क्षेत्र के कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा, दैनिक भास्कर पत्रकार विशाल स्वामी, तोलाराम जाखड़, इंद्रचंद चौधरी, दिलीप खिलेरी, हास्य कलाकार राजेश कस्वां द्वारा प्रोत्साहित व पुरस्कृत किया जाएगा।