श्रीडूंगरगढ टाइम्स 10 जुलाई 2020। कोरोना महामारी के संकटकाल में जहां गांव, कस्बे, शहरों के बचाव के लिए सेनेटाइज करवाने के निर्देश सरकारों ने दिए है। वहीं गांव मोमासर में कोरोना से बचाव के लिए पांचवी बार आज सेनेटाइज का छिड़काव किया गया। गांव के सभी वार्डों की गलियों को, बाजार को ग्राम पंचायत द्वारा सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट के आर्थिक सहयोग से पाँचवी बार सेनेटाइज किया गया है। सरपंच सरिता देवी संचेती ने अभियान में जुटे ट्रेक्टरों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया व उपसरपंच जुगराज संचेती ने स्वयं अपने नेतृत्व में पूरे गांव को सेनेटाइज करवाया। जुगराज संचेती ने बताया कि गांव के सभी वार्डों की गलियां, स्कूल परिसर तथा बाजार में छिड़काव किया गया है। ज्ञात रहे सुरवि चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से मोमासर के निकट स्थित 25 गांवो को एक बार, 12 गांवो को तीन बार सेनेटाइज किया गया था। आज के सेनेटाइज अभियान में ट्रस्ट की ओर से जयचंदलाल सेठिया, बजरंगलाल सोनी, विद्याधर शर्मा, आनंद प्रजापत, गोपालराम गोदारा, रामकिशन सोनी, अमरसिंह राजपूत, भीयाराम प्रजापत मौके पर मौजूद रहे।