May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 दिसम्बर 2021। श्रीडूंगरगढ़ में आज सिद्ध धर्मशाला में विशाल सिद्ध प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सिद्ध समाज के 450 से अधिक प्रतिभावान छात्र छात्राओं को लैपटॉप, मोमेंटो, मेडल देकर सम्मान किया गया। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से समाज के सभी नागरिकों सहित बीकानेर जिले से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब से बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक शामिल होने श्रीडूंगरगढ़ आए। सिद्ध युवा महासभा संस्था बीकानेर द्वारा आयोजित समारोह में 2020 में कक्षा 10वीं में टॉपर रितिका सिद्ध, 12वीं टॉपर मनोज मंडा सहित इस साल के 5 प्रमोट हुए टॉपर को लैपटॉप दिए गए।2020-21 स्नातक में टॉपर सिद्धराम नाथ व स्नातकोत्तर में टॉपर ओशो जिज्ञासु सिद्ध और अन्य डिग्री टॉपर अनामिका गोदारा को सम्मानित किया गया। सिद्ध समाज के उच्च शिक्षा आईआईटी, एमबीबीएस व सीए में सलेक्ट हुए सुनिता कुमारी, मुकेश नाथ, पूजा सिद्ध, दिनेश कुमार, ललिता सिद्ध, रामनिवास सिद्ध, श्रवण नाथ सिद्ध, तार नाथ, गायत्री सिद्ध, मनोज मंडा को सिल्वर मेडल दिए गए। इसके अतिरिक्त समाज के 2020 व 2021 में अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

स्थानीय नेताओं व सिद्ध समाज के विशिष्ट जनों ने मंच साझा किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिद्ध युवा महासभा संस्था द्वारा आयोजित समारोह में परमहंस संत सोमनाथ जी तथा सिद्ध समाज के स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सभी नेताओं ने मंच साझा किया। समारोह में विधायक गिरधारी लाल महिया, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेशनाथ सिद्ध , सीओ बीकानेर दीपचंद सहारण, तहसीलदार बीरबल नाथ गोदारा, पूर्व किसान नेता श्रीचंद सिद्ध, महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध, जसनाथी महासभा बीकानेर रामनाथ ज्याणी सिद्ध धर्मार्थ ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष धन्ना नाथ हुड्डा, भामाशाह खेतनाथ, आदुनाथ, सरपंच बिशननाथ मूंड, पार्षद हंसराज सिद्ध सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने मंच साझा किया। समारोह की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष ओमप्रकाश सारण की। समारोह में समाज के गणमान्य नत्थू नाथ मंडा, हेमनाथ जाखड़, बहादुरमल सिद्ध, सहित संस्था मंत्री सुभाष चंद्र सिद्ध, कोषाध्यक्ष पप्पानाथ सिद्ध, किसननाथ बलिहारा, रामप्रताप बलिहारा रिड़ी, भगवाना नाथ सिद्ध लिखमादेसर सहित समस्त पदाधिकारी प्रबंधकारिणी सदस्य व सैंकड़ो समाज जन उपस्थित रहे।

हुई बड़ी घोषणाएं, वक्ताओं ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समारोह में विधायक गिरधारी लाल महिया ने प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। महिया ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारों का मेल होना जरूरी है जिससे बेहतर व्यक्तित्व का विकास हो सकें। महिया ने 1 करोड़ 21 लाख के विकास कार्य की सौगात दी। महिया ने बताया कि अमृतवासी से रूस्तम धोरा तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण 81 लाख रुपए विभाग से जारी करवाए, वार्ड 30 में तथा धनेरू गांव में जसनाथजी की बाड़ी में परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6-6 लाख रुपए, बिग्गा गांव में जसनाथजी बाड़ी में ट्यूबवेल निर्माण करवाने, मुख्य द्वार बनवाने की स्वीकृति दी। वहीं सिद्ध धर्मशाला में 21 लाख के विकास कार्य करवाने की घोषणा की। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने प्रतिभाओं का सम्मान किया व कड़ी मेहनत से उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। गोदारा ने टिन शेड बनवाने की घोषणा करते हुए जसनाथजी की बाड़ी में दीवार सहित मरम्मत कार्य के लिए बजट का आश्वासन दिया। भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत ने प्रतिभाओं का सम्मान किया व उन्हें निरंतर प्रगति करने की शुभकामनाएं दी। समाज के अगुवा नागरिकों ने सभी का स्वागत सम्मान किया व आभार जताया।

बाहर से आए अतिथि, मान मनुहार को सराहा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिद्ध समाज के इस आयोजन में भाग लेने जिले सहित नागौर, चुरू, सहित राज्य भर से नागरिक आए। पंजाब व हरियाणा से भी समाज बन्धु समारोह का हिस्सा बने। महासभा के कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं देते हुए समारोह को सफल बनाया व बाहर से आए सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। मान मनुहार व सम्मान पाकर समाज बन्धु गद्गद हुए व श्रीडूंगरगढ़ व बीकानेर के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिद्ध समाज ने विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारी लाल महिया का सम्मान किया समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा व भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत का भी सम्मान किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समारोह में सिद्ध समाज की 450 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक महिया की विकास कार्यों की बड़ी घोषणाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समारोह में क्षेत्र सहित बाहर के अतिथियों ने भागीदारी निभाई, सैकड़ो समाज बंधु शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!