April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अक्टूबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ में हाइवे पर स्थित मोदी फार्म हाऊस के सामने तोड़ फोड़ कर जबरन रास्ता निकालने का आरोप लगाते रामचंद्र मोदी ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मोमासर बास निवासी रामचन्द्र मोदी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि हमारा पैतृक खातेदारी का खेत खसरा नम्बर 382 रोही श्रीडूंगरगढ़ में स्थित है। इस भूमि का मेरे व मेरे भाई लक्ष्मीनारायण के नाम से औद्योगिक प्रयोजनार्थ रूपान्तरण करवा रखा है और हमारे खेत की भूमि के पूर्वी तरफ सीमेन्ट के पीलरों व सीमेन्ट की पट्टिया लगाकर सीमांकन कर रखा है तथा नेशनल हाईवे की तरफ व उतरी पश्चिमी तरफ तार पट्टियों से सीमांकन कर रखा है। हमारे इस खेत के उत्तरी ओर भगवानमल पुत्र कुनणमल सोनी निवासी श्रीडूंगरगढ़ की संयुक्त खातेदारी का खेत खसरा नम्बर 381 स्थित है। प्रार्थी ने बताया कि हमने अपने इस खेत में हम सीमेन्ट के बिलिया, पीलर व पट्टिया, बजरी खण्डा आदि विक्रय का कार्य करते है तथा खेत में चाय की होटल भी कर रखी है। 9.10.2021 शनिवार को मैं एक मजदूर के साथ खेत में था तभी रात्रि करीब 11 बजे भगवानमल सोनी अपने साथ हरीराम व 20-25 आदमियों के साथ जे.सी.बी. मशीन, दो पिकअप गाड़ी व दो कार आदि में सवार होकर आए व अपने साथ जेई, चौसंगी, फावड़ा आदि लेकर खेत पर आए। आरोपियों ने कहा कि खेत हमने बेच दिया है और इस खेत के रास्ता नहीं है इसलिए रास्ता हम कायम करेंगे। इन लोगों ने जे.सी.बी. मशीन को लगाकर मेरे खेत में नेशनल हाईवे तरफ व खेत के पूर्वी तरफ लगे सीमेन्ट के पीलर व पट्टियों को उखाड़ने लगे व तोड़ने लगे। हमने मना किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे खेत में सीमांकन के रूप में लगे सीमेन्ट के पीलर, पट्टियों को तोड़ दिया। सीमेन्ट के बिलियां, साईन बोर्ड को तोड़ दिया एवं प्रार्थी की वेगन-आर गाड़ी जो खेत में साईड में खड़ी थी को जे.सी.बी. से टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा नेशनल हाईवे नम्बर 11 से दक्षिणी तरफ प्रार्थी की सीजराल रेस्टोरेन्ट के गेट को भी तोड़ने की भी कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!