बीमार को बीकानेर दिखाने जा रही कार टकराई बैंक कर्मी की गाड़ी से, एक घायल।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 फरवरी 2023। एक बीमार को बीकानेर दिखाने ले जा रही अल्टो कार सामने आ रही एसएलएक्स बोलेरा से टकरा गई। कुछ ही देर पहले हुए हादसे में मरीज घायल हो गया है तथा पुलिस को सूचना दे दी गई है। गांव बाना से एक किलोमीटर दूर गोल मोड़ पर बीदासर की ओर से आ रही कार पर श्रीडूंगरगढ़ की ओर से जा रही बोलेरा एसएलएक्स गाड़ी एक ट्रक को ओवर टेक करते हुए सामने से कार के ऊपर चढ़ गई। कार में सवार बीदासर निवासी 62 वर्षीय राजकुमार राठी बीमार थे और हादसे में घायल हो गए है। उनके साथ छापर निवासी प्रकाश जाट, बीदासर का ही रिंकू प्रजापत चोटिल हुए है। एसएलएक्स गाड़ी में सवार बैंककर्मी है और गांव धनेरू की बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में जा रही थी। मौके पर कार सवार व बोलेरो सवार में गहमागहमी हो रही है और आते जाते ग्रामीण रूक गए है। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरिराम बाना पहुंचे है। https://fb.watch/ipJro-D0Bj/?mibextid=RUbZ1f