एक ऐसा अभियान जिसमें जुड़ रहे है गांव के बच्चे, युवा, महिलाऐं, और बुजुर्ग। देखें फ़ोटो।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 15 जुलाई 2020। गांव मोमासर के ग्रामीण सदैव नवाचारों से अपने गांव का नाम रोशन करते रहते है। शेखावाटी उत्सव हो या पिंक मोमासर योजना ग्रामीण एकजुट होकर गांव के विकास को प्रथम रखते है और गांव के प्रवासी भी पूर्ण मनोयोग से सहयोग देते है। अब गांव मोमासर को “हरियाला ग्राम मोमासर” बनाने का लक्ष्य लिया है ग्रामीणों ने और इस संकल्प के संयोजक है मोरसिंह। ग्रामीण मोहरसिंह के नेतृत्व में दस हजार वृक्ष लगा कर अपने गांव को पर्यावरण के लिहाज से शुद्ध वायु वाला गांव बनाने में जुट गए है। मोहरसिंह ने कहा कि शुद्ध वायु ही एकमात्र संपदा है जो हम हमारी आने वाली पीढ़ियों को दे सकेंगे। इस अभियान में गांव के बच्चे, महिलाऐं, युवा , बुजुर्ग सभी अपना योगदान देने में जुड़ रहे है। गांव के पवन कुमार सैनी ने बताया हरियाला ग्राम मोमासर अभियान के तहत आज शांति नगर कॉलोनी के शांति गार्डन में वृक्षारोपण किया गया जिसमें वार्ड पंच, गांव के बुजुर्ग, मातृशक्ति, युवा सभी ने सहयोग दिया। गांव के प्रवासी उत्तम सांखला व ग्राम पंचायत सरपंच सरिता देवी संचेती, उपसरपंच जुगराज संचेती ने सभी पंचों सहित इस अभियान को पूर्व में 100 पौधे लगा कर प्रारम्भ किया था। क्षेत्र में पर्यावरण के हालातों को देखते हुए पेड़ लगाना ही धरती व प्रकृति की सबसे बड़ी सेवा है। गांव मोमासर से उपखंड के अन्य गांवो के ग्रामीण व श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के नगरवासी भी प्ररेणा लेकर अपने क्षेत्र को हरा भरा करने का संकल्प ले सकते है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीण बुजुर्ग महिलाएं भी पर्यावरण जागरूकता को समझ कर वृक्षारोपण में भाग ले रही है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में मोहरसिंह के नेतृत्व में ग्रामीण वृक्ष रोपण कार्यक्रम से जुड़ रहे है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव के बच्चे भी आगे आ कर पौधरोपण में जुट गए है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव की महिलाएं भी प्रकृति सेवा में योगदान दे रही है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव के युवा पौधों में पानी देने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा रहे है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हरियाला ग्राम मोमासर के संकल्प को पूरा करने में जुट गए है गांव के बुजुर्ग भी।