मूंगफली खेत में कीटनाशक छिड़काव करते हुए 60 वर्षीय किसान ने गंवाई जान

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जुलाई 2020। मूंगफली के खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय किसान की जान पर बन आती है। हमारे क्षेत्र में ये घटनाएं बहुतायत नजर आने लगी है। मंगलवार को सैरूणा थाना क्षेत्र के कोटासर गांव में मूंगफली के खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे 60 वर्षीय मोहनराम ने अपनी जान गंवा दी। मोहनराम को छिड़काव करते समय बेहोश होने पर पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। एसएचओ अजय कुमार ने बताया कि कोटासर गांव निवासी बद्रीराम मेघवाल ने थाने में मर्ग दर्ज कराई है कि सोमवार शाम को वह और उसका बड़ा भाई मोहनराम (60) अपने खेत में मूंगफली की फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे। तभी अचानक मेरा बड़ा भाई मोहनराम बेहोश हो गया। हम उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल बीकानेर ले गए। जहां उपचार के दौरान मोहनराम ने दम तोड़ दिया।