श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 जुलाई 2020। कस्बे के कालूबास में वार्ड 35 से 15 वर्षीय बालक हर्ष जोशी आज सुबह करीब चार बजे घर से निकल गया और अभी तक बालक का कोई पता नहीं चल पाया है। बालक के परिजनों ने पुलिस थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से भी मदद मांगी है। बालक के मामा गोपाल बोहरा ने बताया कि उनका भानजा हर्ष नापासर निवासी है व अपने माता-पिता के निधन के बाद पिछले पाँच वर्षों से श्रीडूंगरगढ मामा के यहां ही रह रहा है। आज सुबह बालक बिना बताए निकल गया व सभी जगहों पर तलाश करने पर भी नहीं मिल पाया है। गोपाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोई भी बालक हर्ष को कोई देखे तो उसके बारे में सूचना 8890841927 नम्बरों पर देवें या आप श्रीडूंगरगढ टाइम्स के नम्बर 9414917401 पर भी सूचित कर सकते है।