May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ के लिए बजट में 50 करोड़ रूपए की स्वीकृत दी गई है जिससे शहर की बिग समस्या ड्रेनेज समस्या का समाधान किया जाएगा। विधायक गिरधारीलाल महिया ने बताया कि क्षेत्र की डिमांड के मुताबिक राज्य के बजट में श्रीडूंगरगढ़़ शहर में ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने की डीपीआर को वित्तीय स्वीकृति देने की घोषणा कर दी गई है। राज्य सरकार ने ड्रेनेज कार्य हेतु 50 करोड़ की घोषणा की है। महिया ने कहा कि सालों से ड्रेनेज सिस्टम के अभाव में नागरिक बुरी तरह से परेशान हो रहे थे। बजट में मुख्यमंत्री ने शहरवासियों के लिए बड़ी सौगात दी है। इस घोषणा पर विधायक महिया ने सीएम गहलोत को धन्यवाद देते हुए शहर के नागरिकों को बधाई दी है। महिया ने बताया कि पिछले बजट में श्रीडूंगरगढ़ शहर में ड्रेनेज सिस्टम की डीपीआर तैयार करवाने की घोषणा करवाई गई थी और इस बजट में डीपीआर के मुताबिक वित्तीय स्वीकृति भी दिलवा दी गई है। सरकार ने प्रथम चरण में कार्य के लिए 50 करोड़ का बजट दिया है। अब श्रीडूंगरगढ़़ शहर में ड्रेनेज सिस्टम विकसित होने का रास्ता एकदम साफ हो गया है। ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने हेतु डीपीआर की वित्तीय स्वीकृति दिलाने पर माकपा के शहर अध्यक्ष रामेश्वर लाल बाहेती सहित शहरवासियों ने क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!