May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 नवबंर 2022। महत्व जीत हार का नहीं सक्षम बनने का है। हारने वाले का मन नहीं हारना चाहिए प्रयास और हार के बाद प्रयास जारी रहें तो वे जीत में बदल जाते है। हार को भी सामान्य रूप से स्वीकार करने की प्रेरणा देते हुए ये बात बिग्गा निवासी समाज सेवी बृजलाल तावनियां ने कही। तावणिंया आज 66वीं जिला स्तरीय सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उद्घाटन समारोह के विशेष्ट अतिथि समाज सेवी शंकरलाल भुंवाल भानुदा ने खिलाड़ियों को जीवन में सफलता के लिए आत्मविश्वासी होने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता में जिले भर से 20 टीमों ने भाग लिया है और आयोजक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताल मैदान के प्राचार्य आदूराम जाखड़ ने सभी खिलाड़ियों व अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता निर्णायक प्रमुख रमेश कुमार वर्मा ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। मंच-संयोजन डॉ. राधाकिशन सोनी ने किया तथा विशेष अतिथि के रूप में शिव प्रसाद तावनिया, समाजसेवी ओमप्रकाश भुंवाल शामिल रहें। खेल नियमों की शपथ के बाद अतिथियों ने खेल का उद्घाटन किया गया। अतिथियों द्वारा टॉस किया गया व टॉस राउमावि, साधुना की टीम ने टॉस जीत कर क्षेत्र रक्षण किया। पहले दिन दोनों वर्गों में श्री डूंगरगढ़ की रूपादेवी मोहता स्कूल एवं मॉडर्न स्कूल, नापासर, पांचू, साधुना, कुदसू एवं पलाना स्कूल की टीमों ने खेल खेला। प्रतियोगिता आयोजन एवं संचालन में संदीप डूडी, राजवीर सिंह, रामलाल नाथ, लीलाधर, प्रदीप कौशिक, भंवर लाल स्वामी एवं विद्यालय के एन एस एस के विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य अतिथि बृजलाल तावणियां ने शॉट लगाकर किया उद्घाटन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिलेभर से 17 वर्षीय में 10 तथा 19 वर्षीय वर्ग में 10 टीमों ने भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों ने खेल भावना से खेलने की प्रेरणा देते हुए हार से भी सीखने की बात कही।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। मुख्य अतिथि समाजसेवी बृजलाल तावणियां को फुलमाला व साफा पहना कर स्वागत किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शंकरलाल भुवांल का किया सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!