May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 दिसबंर 2021। कोरोना से बीकानेर में मौत का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। बीस साल की एक युवती की कोविड के कारण मौत हो गई। जिला प्रशासन ने इस मौत के बारे में रिपोर्ट नहीं की लेकिन स्टेट रिपोर्ट में इस मौत का खुलासा किया गया है। इसी के साथ बीकानेर में करीब छह महीने बाद फिर कोविड से मौत हुई है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि ये लड़की पीबीएम अस्पताल के टीबी अस्पताल में भर्ती थी। उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ने पर कोविड जांच कराई गई। तब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। टीबी के साथ ही कोरोना होने से ये मौत अब कोरोना से ही मानी जा रही है। लड़की का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जहां उन्होंने अंतिम संस्कार भी कर दिया। बीकानेर में इससे पहले 22 मई को कोरोना से अंतिम मौत हुई थी। ऐसे में करीब साढ़े छह महीने बाद एक बार फिर कोरोना ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू किया है। पिछले साढ़े छह महीने में कोरोना की चपेट में आए सभी रोगी ठीक हो गए लेकिन इस बीस वर्षीय युवती की तबियत बिगड़ती चली गई। सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने पर उसे पहले टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वैक्सीनेट नहीं थी, 20 हजार ने श्रीडूंगरगढ़ में नहीं लगवाई है वैक्सीन। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जानकारी के अनुसार इस युवती ने कोरोना का एक भी वैक्सीन नहीं लगवाया था। ऐसे में कोविड की चपेट में आने के बाद उसे बचाया नहीं जा सका। बीकानेर में अभी भी करीब दो लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने एक भी टीका नहीं लगाया है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स लगातार नागरिकों से अपील कर रहा है कि कोरोना का टीका लगा लेंवे। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी 20 हजार नागरिकों ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है तथा दूसरा टीका लगवाने में भी लापरवाही भी देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!