... मोबाइल से बात नहीं करने पर तीन बच्चों की माँ को जान से मारने की धमकी….जाने पूरा मामला। – Sri DungarGarh Times
July 4, 2025
IMG-20190914-WA0053

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितंबर 2019। क्षेत्र के हेमासर गांव की निवासी महिला ने पति के साथ उपस्थित होकर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए अपने ही गांव के युवक से बचाने की गुहार लगाई है। हेमासर निवासी शायरदेवी ने पड़ोस के सुमेरमल पुत्र लालूराम मेघवाल पर आरोप लगाया कि वह मोबाइल पर बात करने के लिए धमका रहा है। उसने बताया कि बात नही करने पर घर से निकलना मुश्किल कर दिया व जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला ने कहा मेरे तीन छोटे बच्चे है व आरोपी बहुत परेशान कर रहा है। पार्थिया ने इससे पूर्व भी आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने कहा आरोपी लगातार गाली गलौच करता है व धमकी देता है। महिला ने आरोपी को गिरफ़्तार करने की मांग करते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है।