May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2021। श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन ने जन-अनुशासन पखवाड़े के दाैरान काेराेना गाईडलाइन की पालना करवाने के लिए कमर कस ली है एवं हर राेज बड़े चालान काटे जा रहे है। शुक्रवार काे एसडीएम दिव्या चाैधरी के निर्देशाें पर तहसीलदार महावीर प्रसाद ने कस्बे के बाजार का दाैरा किया एवं बाजार में नीचे दुकान पर ताला लगा कर ऊपर की मंजिल से ग्राहकाें काे सामान देने का प्रयास कर रहे सिंधी कटले के एक दुकानदार पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इसी प्रकार बाजार में एक दुकानदार ई-मित्र संचालन की आड़ में गुटके बेच रहा था उस पर भी पांच हजार रुपए का चालान काटा गया। शाम काे प्रशासन की टीम ने तहसील के गांव लखासर, जाेधासर, शेरूणा, देराजसर, सूडसर आदि गांवाें का दाैरा किया। इस दाैरान काेराेना संक्रमिताें के घराें पर भी पहुंचे एवं सख्त क्वारेंटाइन की पालना के लिए ग्रामीणों को पाबंद किया। रास्ते में कई जगहाें पर 500-500 के चालान काेविड गाईडलाइन का उल्लंघन करने वालाें के काटे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!