May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 अप्रैल 2024। लोकसभा चुनावो के मतदान से पहले क्षेत्र के गांव लिखमादेसर में कांग्रेस व भाजपा से जुड़े लोग आपस में भिड़ गए। गत 16 अप्रैल को हुई मारपीट की इस घटना का मामला सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। गांव में ट्रक साइड में करने के विवाद को लेकर हुए झगड़े में छह जनों ने घर मे घुस कर मारपीट कर डाली। परिवादी ब्रह्मानंद ब्राह्मण ने इसी गांव के मुकननाथ सिद्ध, उनके भाई पुरखनाथ, पुरखनाथ के पुत्र ओमनाथ, रामस्वरूप व इसी गांव के राजूनाथ पुत्र गुमननाथ, पन्नानाथ पुत्र सूरजनाथ के खिलाफ आरोप लगाए है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 16 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे उसके घर के सामने गेंहू डालने के लिए ट्रक खड़ा था। उसी दौरान मुकननाथ पास ही में चबूतरे पर बैठा था। मुकननाथ सिद्ध ने ट्रक चालक को ट्रक हटा लेने को कहा तो चालक ने मुकननाथ से कहा कि ट्रक साईड में खड़ा है और गेंहू लोड करनी है। आप मालिक से बात करो। इस पर विवाद बढ़ा तो मुकननाथ ने मौके पर अन्य आरोपियों को बुला लिया। आरोपियो ने परिवादी व उसके भाई प्रकाश पुत्र सुखाराम के साथ मारपीट की व जान से मार देने की बात कही व इस दौरान परिवादी की मौसी चंदा देवी व प्रकाश की पत्नी संतोष बीच बचाव में आई। आरोपियों ने दोनों महिलाओं के साथ भी मारपीट की और शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य आये तो आरोपी आइंदा मौका मिलते ही जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी आए दिन धमकियां देते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को दे दी है। विदित रहे कि चुनाव से पहले हुई इस घटना में आरोपी मुकननाथ सिद्ध वर्तमान में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष है एवं परिवादी भाजपा से पूर्व पंचायत समिति सदस्य का परिवार है।

error: Content is protected !!