May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2024। राजस्थान की धरा पर मध्यकाल में भक्ति आंदोलन के अति लोकप्रिय संत हुए जिनमें एक भक्त नरसीजी भी रहें है। नरसीजी ने कृष्ण भक्ति की घर-घर में अलख जगाई। नरसीजी व उनकी पुत्री नानी बाई की उज्ज्वल कीर्ति का गुणगान करने व सुनने वाले आज भी कृष्ण भक्ति रस का भावपूर्ण आनंद लेते  है। पंडित कैलाश सारस्वत ने बताया कि भगवान पर अटूट भरोसा हो तो भगवान स्वयं लाज बचाने आते है। सारस्वत गौरव पथ स्थित चिड़पड़नाथजी की बगीची में 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक दोपहर 2.15 बजे से शाम 6.15 बजे तक “नानी बाई का मायरा” का संगीतमय वाचन करेंगे। आयोजक माहेश्वरी महिला समिति, श्रीडूंगरगढ़ की सदस्य महिलाओं ने भव्य आयोजन की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। तीन दिवसीय भक्तिमय मायरा वाचन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। स्मरण रहें इस भक्तिमय आयोजन का लाइव प्रसारण श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर किया जाएगा। आप सभी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज की लिंक को फॉलो करें जिससे आप घर, दुकान, खेत ढाणी, गांव शहर में बैठे इस आयोजन से जुड़ सकें और मायरा वाचन के पुण्य के भागीदार बनें।   

https://www.facebook.com/sridungargarhtime?mibextid=ZbWKwL

error: Content is protected !!