श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 दिसंबर 2023। बालक व बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन सार्थक है। आदर्श विद्या मंदिर में इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थी खेल खेल में अनेक प्रकार के नए आयाम सीखते है। ये बात आदर्श विद्या मंदिर समिति अध्यक्ष आशाराम पारीक ने आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित एक दिवसीय प्रतियोगिताओं के समापन के दौरान कही। विद्यालय प्रांगण में 5 संस्कार केंद्रो की संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक प्रकार की बौद्धिक, शारीरिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं रखी गई। संस्कार केंद्रों में अध्यनरत 95 विद्यार्थियों ने भाग लिया व अनेक खेल खेलते हुए देश भक्ति से ओतप्रोत नाटक, गायन प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने गणित व विज्ञान सहित हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी भाषा से जुड़ी बौद्धिक क्षमता की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहें। जिला संस्कार केंद्र प्रमुख मनीष कुमार ने आयोजन की सराहना की संयोजक सुरेश कुमार व कंचन व्यास को निरंतर ऐसे प्रयास करने की बात कही। उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला भी बढ़ाया। प्रधानाचार्य देवेंद्र, व्यवस्थापक लक्ष्मीनारायण ने मंच से बच्चों को जीवन में सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। संकुल प्रमुख शक्तिसिंह ने सभी का आभार जताया व अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।