पीटीआई भर्ती में एक ही गांव में 8 सलेक्शन, गांव भर में उत्साह व जश्न का माहौल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में खेल क्षेत्र के लिए सदैव अग्रणी नाम गांव बेनीसर का आता है। इसी गांव ने पीटीआई भर्ती में अंतिम रूप से 8 जनों के चयनित होने पर जबरदस्त उत्साह का माहौल है। गांव के घरों में हलवा पूरी बनाकर जश्न मनाए जा रहें है व चयनित उम्मीदवारों को बधाइयां दी जा रही है। गांव की फिजा में अब सरकारी नौकरियों में शानदार प्रदर्शन के बाद सुखद बदलाव आ रहा है और बड़ी संख्या में ग्रामीण बेटियों व बहूओं की शिक्षा के प्रति गंभीर हो गए है। मात्र 2000 वोट संख्या वाले गांव की जनसंख्या 3500 से कुछ अधिक है। 31 मई को आए पीटीआई भर्ती परिणाम में गांव की 5 बेटियां व 1 बहू सहित 8 का सलेक्शन हुआ है। गांव का युवा वर्ग में खासा जोश में है व सोशल मीडिया पर बधाइयों का दौर चल रहा है। सरपंच पार्वती देवी गोदारा ने सभी सरकारी पीटीआई बनी युवतियों व युवाओं को बधाई दी है। गांव की बेटियां पप्पू उर्फ प्रिया सिद्ध पुत्री हिम्मतनाथ, गीता सिद्ध पुत्री हिम्मनाथ, सावित्री गोदारा पुत्री गणेशाराम गोदारा, प्रियंका सिद्ध पुत्री मेघनाथ, सुशीला सिद्ध पुत्री रामलाल, सहित गांव की बहू चावली सिद्ध बहू हिम्मतानाथ ने भी सेलक्शन हासिल किया है। वहीं दो युवा अनिल सिद्ध पुत्र हीरनाथ व कैलाश नायक पुत्र मोहनलाल ने भी अंतिम चयन सूची में सलेक्शन हासिल कर लिया है। सरपंच ने बताया कि पूरे क्षेत्र में एक साथ 8 जनों का सलेक्शन हासिल करने वाला संभवत: हमारा पहला गांव है। ग्रामीणों में गौरव का भाव है और बच्चों को पढ़ लिख कर कुछ बनने का संदेश देने की चर्चा हर घर में चल रही है।

साथ तैयारी कर रही तीन ननद भाभी का सलेक्शन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव के जागरूक युवा जिज्ञासु सिद्ध के परिवार में खुशियां मनाई जा रही है। सिद्ध ने कहा कि गांव में बहन बेटी के साथ बहू में कोई फर्क नहीं किया जाता है और हमारे दिवंगत चाचा हिम्मतानाथ कि पुत्रवधू चावली सिद्ध को ससुराल आने के बाद बीपीएड की शिक्षा दिलवाई गई। इस सिद्ध परिवार की चार पुत्रियां व एक बहू एक साथ तैयारी कर रही थी जिनमें से दो पुत्रियां प्रिया व गीता सहित बहू चावली ने सलेक्शन हासिल कर पूरे गांव में एक मिसाल कायम की है। सिद्ध ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए टाइम्स को बताया कि वर्तमान समय में बेटियों व बहूओं का पढना व रोजगार से जुड़ना उनके सुरक्षित भविष्य के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि आजकल ग्रामीण भी महिला शक्ति को आगे बढ़ने में पूरी मदद कर रहें है।