








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मार्च 2025। क्षेत्र के गांव डेलवां की रोही में टाटा कंपनी द्वारा 765 केवी की विद्युत लाइन का काम किया जा रहा है। पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया बुधवार को मौके पर पहुंचे और जमकर रोष जताया। महिया ने मुआवजा नहीं तो काम नहीं की घोषणा करते हुए कंपनी द्वारा भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मुआवजे का भुगतान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों की भूमि का अधिग्रहण कर कंपनी ने कोई मुआवजे की राशि किसान को नहीं दी है। खेतों में 765 केवी की विद्युत लाइन बिछाई जा रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को मुआवजा मिलने के बारे में जानकारी ही नहीं है और कंपनी ने चालाकी से खेतों में लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव जेठाराम लाखूसर ने भी विरोध जताया। जेठाराम ने बताया कि बरजु, लाखूसर से 765 केवी की लाइन प्राइवेट कंपनी द्वारा नीमराणा ले जाई जा रही है। कंपनी ने किसानों की खड़ी फसल में गाड़ियों से रास्ता बना लिया और फसल के खराबे का मुआवजा, फाउंडेशन बनाकर जमीन का नुकसान करने का मुआवजा और लाइन निकालने का मुआवजा किसानों को नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने किसानों को कोई नोटिस भी नहीं दिया। इस दौरान शेखर रेगर, गांव के बृजमोहन पारीक, देवकरण पारीक, डूंगरराम गोदारा, दानाराम डेलू, गोमदराम डेलू, रामेश्वर भादू, जीवदास स्वामी, शिवरतन पारीक, शंकर डेलू, अशोक डेलू, परमेश्वर डेलू व रामकुमार डेलू सहित अनेक किसान मौजूद रहें। किसानों ने जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी को सूचना देने व किसानों को मुआवजे का भुगतान करवाए जाने की मांग करने का निर्णय लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुधवार शाम को गांव डेलवां पहुंच पूर्व विधायक ने जताया रोष, कंपनी द्वारा किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक ने कृषि भूमि का नाप जोख किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसानों ने फसल खराबे की बात कही, की मुआवजे की मांग।