71 किलो और 51 किलो केक का लगेगा भोग, मनाएंगे भैरव जन्मोत्सव।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 नवम्बर 2019। आडसर बास के तोलियासर भैरव मंदिर में आज भैरव जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह की आरती करीब 9.30 बजे होगी व बाबा के जन्मदिन पर 71 किलो का केक काट कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। संध्या आरती में 51 किलो की केक का भोग बाबा को लगाया जाएगा। पुजारी छगनलाल ने बताया कि मन्दिर में दिन भर भजन कीर्तन होंगे व भैरव बाबा की पूजा अर्चना चलती रहेगी। मंदिर में फूलों से को भव्य सजावट की गई है।
तोलियासर गांव में भी भैरव मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। बिग्गा भैरव मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करेंगे। क्षेत्र के अन्य भैरव मंदिरों में भी सजावट की गई है धार्मिक आयोजन किये जायेंगे।