May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 सितंबर 2023। शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के 21वें बलिदान दिवस पर भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ के सहयोग से आयोजित कबड्डी व बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में महिला व पुरूष वर्ग में 150 बॉक्सरों के साथ 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरूष वर्ग में कबड्डी में एलएनसी एकेडमी की टीम विजेता रही व जाट छात्रावास बीकानेर की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रेडर का खिताब हरकिशन कस्वां को मिला वहीं श्रेष्ठ डिफेंडर का खिताब बाबूलाल को मिला। वहीं महिला वर्ग में नाथवाणा की टीम विजेता रही और बींझासर उपविजेता रही। नाथवाणा की टीम विजेता रही और बींझासर की टीम उपविजेता रही। महिला वर्ग में नाथवाणा की मोनिका स्वामी को श्रेष्ठ रेडर व बींझासर की बसकरी कड़वासरा ने श्रेष्ठ डिफेंडर का पदक हासिल किया। बॉक्सिंग में विजेता ब्लॉसोम बॉक्सिंग क्लब के खिलाड़ी विजेता रहे वहीं पुष्करणा बॉक्सिंग क्लब का खिलाड़ी उपविजेता रहा। समापन समारोह में तोलाराम जाखड़ ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने व जीत के लिए संघर्ष करने और हारने से निराश नहीं होने की प्रेरणा दी। आयोजन प्रभारी राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने पूरे आयोजन का खर्च वहन करने पर जाखड़ का आभार जताया। इस दौरान बीकानेर के एनसीसी प्रभारी कर्नल थॉमस, शहीद चंद्र चौधरी के भाई सीताराम सिहाग सहित छैलूदान चारण, नरेन्द्रसिंह, केवलचंद सहित अनके मौजिज नागरिक उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कबड्डी महिला वर्ग में बींझासर ने हासिल किया दूसरा स्थान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!