किसानों के लिए खास खबर, गौण मंडी में खरीद प्रारम्भ, 7 किसानों ने उपज बेची। देखें फ़ोटो


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 20 अप्रेल 2020। राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद आज ग्राम पंचायत रीड़ी में गौण मंडी में खरीद प्रारम्भ हो गयी है और आज पहले ही दिन 7 किसानों की उपज खरीदी की गयी। ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा ही मंडी को विकसित किया जाएगा। आज इस मंडी में खरीद का उद्घाटन करते हुए उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने सांकेतिक बोली लगाई व गणेश पूजन कर मंडी व्यापार प्रारम्भ किया। न्यौल ने ग्रामीणों से लॉकडाउन का पालन करते हुए मास्क पहनने की अपील भी की। रीड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के लिए यह राहत की बात है। आस पास के क्षेत्रों के किसान आसानी से अपनी उपज बेच सकेंगे। आयोजन में समिति अध्यक्ष सुमीत्रा देवी, पटवारी सीताराम,लीलाधर, रामप्रताप, अनिल पारीक उपस्थित रहे। मंडी में पहले ही दिन व्यापारी रजाक खां, रामकरण जाखड़, मांगी नाथ, रामचंद्र जाखड़, व समिति व्यवस्थापक राम निवास नैण ने उपस्थित किसानों का जौं 1402, जीरा 11500, तारामीरा 3150 आदि की बोली लगाकर रेट फाइनल की व कार्य को विधिवत प्रारम्भ किया।