अध्यक्ष पद के लिए 6 वकील डटे मैदान में, सचिव पद पर होगी आमने-सामने की टक्कर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 दिसंबर 2023। बार एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष व सचिव पद का चुनाव मतदान के पश्चात ही होगा। आज नामाकंन वापसी के दिन अध्यक्ष पद के लिए बाबूलाल सारस्वत ने अपना पर्चा लौटा लिया वहीं सचिव पद के लिए बजरंग सारस्वत व प्रवीण पालीवाल ने अपने पर्चे उठा लिए है। अब अध्यक्ष पद के लिए 6 वकील मैदान में है। इनमें एडवोकेट सत्यनारायण प्रजापत, भागीरथ सिंह, नारायणप्रसाद जोशी, रामलाल नायक, राजूराम जाखड़ व पुखराज तेजी के बीच टक्कर होगी। वहीं सचिव पद के लिए दो प्रत्याशी एडवोकेट ओमप्रकाश मोहरा व धर्मेंद्रसिंह शेखावत के बीच आमने सामने की टक्कर होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी मोहनलाल सुनार ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान 8 दिसम्बर को होगा और 8 दिसबंर को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक मतदान के तुरंत बाद ही गिनती व परिणाम घोषित कया जाएगा। एसोसिएशन के चुनाव को लेकर प्रत्याशी वकीलों में खींचतान व चुनाव विजय के लिए प्रयास प्रारंभ हो गए है। एक एक वोट से संपर्क किया जा रहा है और प्रत्याशी अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुट गए है।