हाइवे पर हादसे में 6 बैंक कर्मी घायल, जाने प्रमाणिक खबर

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 दिसम्बर 2019। बिग्गा से आगे खड़ी बस में भिड़ने से 5 गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है। कल रात बिग्गा से आगे एक बस खराब हो गयी और वर्ष के आखिरी रविवार को उसी बस में बीकानेर से चुरू जा रही कार पीछे से जा भिड़ी और कार सवार 6 जने घायल हो गए। बीकानेर से चुरू जा रहे कार सवार सभी बैंक कर्मी थे व अलग अलग जगहों के निवासी है। घायलों में गौरव कुमार उम्र 40, अमित जाट उम्र 20 वर्ष, कन्हैया जांगिड़ उम्र 22 वर्ष, सौरभ कुमार उम्र 26, संदीप जाट उम्र 28, एक अज्ञात व्यक्ति घायल हो गए। जिनमें गंभीर घायल पांचों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है।