52 वॉलेंटियर,आमजन तक पहुंचाएंगे सरकार का संदेश, गोदारा ने दिए निर्देश।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 फरवरी 2023। राजीव गांधी युवा वॉलेंटियरर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज पंचायत समिति परिसर में प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा के निर्देशन में रखा गया। श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के 52 वॉलेंटियर ने शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम में बीएसओ महावीर प्रसाद ओझा, कनिष्ठ सहायक नरेश चौधरी, वरिष्ठ सहायक ओमप्रकाश जोशी, समाज कल्याण विभाग के कनिष्ठ सहायक सुरेश प्रजापत ने इन सभी वॉलेंटियर को प्रशिक्षण देते हुए अनेक विभागों की सरकारी योजनाओं को विस्तार से बताया। अधिकारियों ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, शिक्षा विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं, महिला एवं बाल विकास की इंदिरा गांधी मातृत्व वंदन योजना, उड़ान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी योजनाओं का आधार जन आधार कार्ड है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रत्येक परिवार के पास जनआधार कार्ड होना चाहिए और सभी वॉलेंटियर इस का भी प्रचार प्रसार करें। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने सभी प्रशिक्षार्थियों का स्वागत करते हुए कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां हर गांव में, हर गली में आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। गोदारा ने कहा कि सभी वॉलेंटियर की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने में मदद करें। शिविर समापन पर ओमप्रकाश जोशी ने सभी का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के 52 वॉलेंटियर ने भाग लिया प्रशिक्षण शिविर में।