श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना का कहर, एक ही दिन में आये 5 नए संक्रमित, जानें जरूरी ख़बर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मार्च 2021। कोरोना का कहर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को एक ही दिन में 5 नए संक्रमित आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यहां शुक्रवार सुबह गांव रिड़ी में 2 संक्रमित सामने आने के बाद शाम की रिपोर्ट में 3 ओर संक्रमित सामने आए हैं। अभी अभी जारी रिपोर्ट में कस्बे में 40 वर्षीय महिला और 25 वर्षीय युवक संक्रमित सामने आए हैं वही गांव कल्याणसर नया में 40 वर्षीय पुरूष संक्रमित सामने आया है। ये तीनो ही बाहर से आये हैं और इन तीनो की जांच बीकानेर रेलवे स्टेशन पर की गई थी। चिकित्सा विभाग इन सभी को होम क्वारीटिन कर रहा है।