May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अगस्त 2021। आज क्षेत्र में ऑन स्पॉट पंजीकरण से 4500 टीके क्षेत्र में लगाए जाएंगे। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि नागरिक आधार कार्ड लेकर टीकाकरण स्थल जाएं और अपना टीका लगवाएं। आज क्षेत्र में 19 स्थानों पर प्रथम डोज के कुल 2600 टीके तथा दूसरी डोज के कुल 1900 टीके लगाएं जाएंगे। कोवैक्सीन के टीके श्रीडूंगरगढ़ यूपीएचसी पर 175 प्रथम डोज व द्वितीय डोज के 175 टीके लगाए जाएंगे। वहीं गांव आड़सर, ऊपनी, सेरूणा में प्रथम डोज 75-75 व द्वितीय डोज भी 75-75 लगाए जाएंगे तथा गांव नोसरिया में प्रथम डोज 100 व द्वितीय डोज 100 डोज कोवैक्सिन के लगाए जाएंगे। अन्य सभी स्थानों पर कोविशील्ड के टीके लगेंगे। आज श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी पर प्रथम डोज के 300 व द्वितीय डोज 200 टीके लगाए जाएंगे। वहीं गांव मोमासर, शितलनगर, बिग्गाबास रामसरा, गुसाईंसर बड़ा में प्रथम डोज 180-180 द्वितीय डोज 120-120 डोज लगाए जाएंगे। उदरासर व सुरजनसर तथा सांवतसर, पुण्दलसर, हेमासर में प्रथम डोज 90-90 और द्वितीय डोज 60-60 टीके लगाए जाएंगे। रिड़ी में प्रथम डोज 240 व द्वितीय 160 डोज, सोनियासर शिवदानसिंह और लिखमीसर उत्तरादा में प्रथम 120 और द्वितीय 80 डोज लगेंगे। गांव टेऊ में प्रथम 150 द्वितीय 100 डोज के टीके लगाए जाएंगे। नागरिकों से अपील है कि वे मास्क का प्रयोग अवश्य करें व सोशल डिस्टेंसिंग भी अपनाते हुए कोरोना से सुरक्षा का टीका लगवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!