श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जून 2021। कोरोना लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक प्रारंभ हो गया है व बाजार खुलने लगे है। ऐसे में शुभ संकेत है कि क्षेत्र में आज एक कोरोना पॉजिटिव कालूबास में रिपोर्ट हुआ है तथा पूरे जिले में 71 पॉजिटिव सामने आए है। उपखंड क्षेत्र में अभी 80 कोरोना एक्टिव केस है तथा इनमें से 2 श्रीडूंगरगढ़ कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। शेष घरों में होम क्वारेंटाइन है। कोरोना की रफ्तार धीमी होने के साथ ही नागरिक लापरवाही बरतने लगे है और क्षेत्र में चिंतनीय स्थिति ये है कि नागरिक टीकाकरण में रुचि कम ले रहे है। जो नागरिक प्रथम टीका लगवा चुके है वह भी दूसरा डोज लगवाने नहीं आ रहें है। हालांकि 18 प्लस वाले टीकाकरण का इंतजार कर रहें है परन्तु 45 प्लस वाले अब ढिलाई बरत रहे है। बता देवें समय पर सेकेंड डोज लगवाये बिना प्रथम डोज लगवाने वाले कोरोना से सुरक्षित नहीं हो पाएंगे। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार को 4 स्थानों पर टीकाकरण कैम्प लगेंगे जिनमें कालूबास यूपीएचसी पर कोवैक्सिन लगाई जाएगी व श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी तथा गुसाईंसर बड़ा, भोजास में कोविशिल्ड लगाई जाएगी। आर्य ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को आगे आकर नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे क्षेत्र कोरोना के खतरे से मुक्त हो सकें। बता देवें कोवैक्सिन लगवाने वाले 29 से 42 दिन के बीच अपनी दूसरी डोज लगवाएं तथा कोविशिल्ड लगवाने वाले नागरिक 80 से 112 दिन के बीच दूसरी डोज लगवा लगवाएं। अभी तक 45 प्लस वाले जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है वे नागरिक भी अपनी पहली डोज लगवाने नजदीकी केंद्रों पर अवश्य पहुंचे। शुक्रवार को जांच शिविर का आयोजन मोमासर, तोलियासर, उदरासर में किया जाएगा। बता देवें युवाओं को अभी ओर इंतजार करना होगा तथा 18 प्लस का स्लॉट आज भी नहीं खुलेगा।