May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अक्टुबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन इन दिनों सक्रियता के साथ आम जनता के कार्य करने के लिए जनता के दरबार में पहुंच रहा है। प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को क्षेत्र में शहर के दो वार्ड एवं दो ग्राम पंचायतों में कैम्प हुए। प्रशासन शहरों के संग के तहत श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के वार्ड 1 एवं दो का कैम्प आयोजित किया गया वहीं प्रशासन गांवों के संग के तहत ग्राम पंचायत कुंतासर एवं धीरदेसर चोटियान में शिविर आयोजित किए गए। नगरपालिका अधिषाशी अधिकारी भवानीशंकर व्यास ने बताया कि शिविर में एक भवन निर्माण स्वीकृति जारी की गई एवं 11 पट्‌टों के लिए आवेदन प्राप्त किए गए। इस दौरान 4 जन्म प्रमाण पत्र, 1 मृत्यु प्रमाण पत्र, 1 वृद्धावस्था पेंशन, 1 एकलनारी पेंशन जारी की गई। बिजली विभाग से संबधित 4 समस्याएं रखी गई जिनमें से 3 एवं जलदाय विभाग से संबधित 1 समस्या का मौके पर ही समाधान किया गया।

गांवों में मौजूद रहे सभी 19 विभाग, ग्रामीणों को जानकारियां देने के साथ किए कार्य।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार को ग्राम पंचायत कुंतासर एवं धीरदेसर चोटियान में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर हुए। धीरदेसर चोटियान में 25 व्यक्तियों एवं कुंतासर में 10 व्यक्तियों को कैम्प में ही आवासीय पट्टे वितरित किए गए। इसके अलावा कैम्प के दौरान कुंतासर में 125 बच्चों एवं धीरदेसर में 120 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के अलावा 27 मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 22 प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान पात्र नागरिकों की विभिन्न पेंशनें भी स्वीकृत की गई। ग्राम पंचायत कुंतासर में ग्राम विकास अधिकारी सुदर्शन महिया एवं धीरदेसर चोटियान में ग्राम विकास अधिकारी मनोज सिसोदिया ने व्यवस्थाएं संभाली और सरंपच ओंकारराम ने आभार जताया।

विधायक, एसडीएम ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों ने दिए ज्ञापन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार को ग्राम पंचायत कुंतासर एवं धीरदेसर चोटियान में लगे प्रशासन गांवों के संग अभियान में विधायक गिरधारीलाल महिया भी शामिल हुए। महिया ने इस दौरान पट्‌टों का वितरण किया एवं शिविर में हो रहे कार्यों का अवलोकन कर ग्रामीणों से फीडबैक लिया। विधायक ने शिविर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर ग्रामीणों से अपनी समस्याओं और कार्यों को लेकर आवेदन करके शिविर का लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। महिया ने पालनहार योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं में पात्रों को जोड़कर अधिकाधिक लाभ प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक के साथ उपप्रधान प्रतिनिधि मालचंद नैण, पुर्व प्रधान भागूराम सहू, कुंतासर सरपंच ऊंकारराम , जयकरन सहू , धीरदेसर चोटियान सरपंच रामचंद्र  चोटिया, सांवरमल सहू ,श्यामसुन्दर आर्य, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें। इस दौरान उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी, तहसीलदार तेजपाल गोठवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। गांव कुंतासर के ग्रामीणों ने विधायक को कुंतासर से बिग्गाजी मन्दिर सड़क निर्माण, बालिका विद्यालय की स्वीकृति आदि मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पट्टे बना कर बांटे गए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कुंतासर में कृषि विभाग द्वारा किसानों को दी जा रही योजनाओं की जानकारी ली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक व उपखंड अधिकारी को ग्रामीणों ने बताई समस्याएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव धीरदेसर चोटियान में बांटे पट्टे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!