May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 फरवरी 2023। करोंड़ो का बजट और नए सीएचसी भवन के निर्माण को लेकर विवाद के चलते इन दिनों मोमासर चर्चाओं में छाया है। यहां सीएचसी भवन निर्माण के लिए दो गुट आमने सामने है। इस बीच एक गुट द्वारा सीएचसी प्रांगण में धरना दिया जा रहा है और दूसरा गुट लगातार धरने को फर्जी बताते हुए आरोप लगा रहा है। दोनों गुटों में सीएचसी निर्मााण के लिए काटे गए हरे पेड़ों को लेकर भी बड़ा विवाद हो रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर श्रीडूंगरगढ़ थाने से आई है। मोमासर सीएचसी प्रभारी डॉ ज्योति बिस्सू द्वारा श्रीडूंगरगढ़ थाने में हरे पेड़ काटने का मामला दर्ज करवाया गया है। डॉ बिस्सू ने पुलिस को बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोमासर में नव निर्माण के लिए 28 पेड़ों को काटने की स्वीकृति चाही गई थी। परंतु स्वीकृति मिलने से पूर्व ही 15 जनवरी को सुबह करीब 8 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने परिसर की दीवार तोड़कर लगभग सभी पेड़ों को काट दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच एएसआई रविन्द्रसिंह को सौंप दी है। बता दें गांव में सीएचसी निर्माण के लिए एक गुट नए स्थान पर तथा एक गुट वर्तमान स्थान पर ही सीएचसी निर्माण के लिए अड़े हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!