जीवन में किसी दंश का दर्द झेल रहें हो तो पढ़ें 25 वर्षीय करिश्मा की किताब Thank you for the pain.

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ निवासी व सूरत प्रवासी 25 वर्षीय करिश्मा सोनी ने लेखन क्षेत्र में कदम रखते हुए पहली पुस्तक Thank you for the pain लिखी है। करिश्मा की पुस्तक की सराहना करते हुए गुजरात में विधायक संगीता पाटिल ने कहा कि ये पुस्तक जीवन में किसी भी तरह का दंश झेल रहें निराश लोगों के लिए उम्मीद की किरण है। विधायक झनकाना पाटिल ने कहा कि डिप्रेशन झेलने वाले लोगों के लिए ये पुस्तक अच्छा मार्गदर्शन दे सकती है। सूरत नगर निगम सदस्या रश्मि साबू ने कहा कि सस्पेंस के साथ स्टोरी के रूप में सकारात्मक एनर्जी देने वाली पुस्तक है। पेशे से सी.ए. करिश्मा ने टाइम्स को बताया कि व्यक्ति जीवनपथ पर चलते हुए कई बार दिशाहीन सा हो जाता है और ऐसे में उद्देश्य, खुशी, सुकून खो जाता है। ये पुस्तक उन्हें जीवन से जुड़ने की प्रेरणा दे सकती है। करिश्मा की माता मंजू देवी व पिता श्रीनिवास सोनी पुत्री के इस प्रयास से प्रसन्न है। भाई प्रतीक सोनी ने बताया कि पाठकों द्वारा मिल रहें रिव्यू से करिश्मा काफी उत्साहित है। दादा स्वर्गीय रामेश्वरलाल सोनी की पौत्री करिश्मा को इस पहली पुस्तक की सफलता पर श्रीडूंगरगढ़ निवासी नाना श्रीभगवान राठी ने शुभकामनाएं दी। बता देवें पुस्तक की भाषा अंग्रेजी है और युवाओं को खासी पसंद आ रही है। यह पुस्तक अमेजन पर उपलब्ध है।