May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बरसात के बाद एक ओर जहां खुशनुमा मौसम में नागरिक आनंदित हो रहें है वहीं शेरुणा निवासी उदाराम भादू जार जार रो रहें है। उदाराम की 7 बकरियां व 15 भेड़ें कुदरत के कहर का शिकार हो गई है। गरीब किसान परिवार के उदाराम का कोरोना काल में यही रोजगार है और आज सुबह वह खेतों की ओर रेवड़ लेकर निकला व थोड़ी देर पहले ही आई बरसात में भेड़ें व बकरियां एक खेजड़ी के पेड़ के नीचे एकत्र हो गई। इस पेड़ पर बिजली गिरने से नीचे खड़ी 7 बकरियां व 15 भेड़ें मौके पर ही खत्म हो गई। गनीमत रही कि उदाराम बच्चों के साथ थोड़ी ही दूरी पर बैठे होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। गांव के ही रामनिवास गाट ने जानकारी देते हुए बताया कि शेरुणा थानाधिकारी मनोज कुमार व हल्का पटवारी रामचंद्र, गिरदावर सतवीर पचार तथा अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गरीब परिवार को इन बेजुबानों का सहारा था।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिजली गिरने से उदाराम की 15 भेड़ें व 7 बकरियां मरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नुकसान का जायजा लेने अधिकारी मौके पर पहुंचे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!