20 साल के युवक ने लगाई फांसी, श्रीडूंगरगढ़ की घटना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव धनेरू में 20 साल के युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि धनेरू निवासी 20 वर्षीय मनोज मेघवाल रविवार रात को अपने घर से खाना खाकर सोने के लिए अपनी ढाणी गया था। सोमवार सुबह वापस नही आया तो घरवालों में तलाश करना शुरू किया। ढूंढने पर मनोज गांव के ही भगीरथ ब्राह्मण के खेत मे खेजड़ी के पेड़ पर लटका हुवा मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और इस संबंध में मृतक के बड़े भाई नरसाराम ने मर्ग दर्ज करवाई है।