श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जुलाई 2020। कोरोना महामारी अब शहरों से गांवो की ओर अपना प्रसार कर रही है। कस्बे में गुरुवार को 3 कोरोना पॉजिटिव के बाद देर शाम आई रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। ये शेरुणा गांव में लिए गए सेम्पल में आए जिनमे एक बैंककर्मी है व एक पुलिस कर्मी है। सूडसर में बैंक ऑफ बड़ौदा का कर्मचारी जो सूडसर में ही घर किराए लेकर रहता है वहीं दूसरा शेरुणा थाने का एक कांस्टेबल है जो श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में रहता है। दोनों को चिकित्सा विभाग ने कोविड सेंटर पहुंचा दिया व एहतिहात के तौर पर ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। ज्ञात रहे पूर्व में श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर व डेलवां में एक एक पॉजिटिव मरीज आ चुके है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बुधवार को 15 सेंपल लिए गए तथा गांव तोलियासर में 132 सेम्पल लिए गए जिनकी रिपोर्ट आज आने की संभावना है। अब श्रीडूंगरगढ़ की कोरोना मरीजों की संख्या 36 पर पहुंच गई है।