May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाईम्स 18 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के चुनावों के रणक्षेत्र क्षेत्र के सभी नेता अपने अपने योद्धाओं को तैनात करने में जुट गए हैं। कस्बे के 40 वार्डो में भाजपा, कांग्रेस के 40-40 प्रत्याशियों के अलावा माकपा के 12 ओर रालोपा के 6 प्रत्याशी मैदान में है। लेकिन सभी पार्टियों के नेता अभी अपने प्रत्याशियों के बजाय 40 वार्डो में खड़े 61 निर्दलीय पर ध्यान दे रहे हैं। स्थिति रोमांचक इसलिए है कि वर्तमान विधायक गिरधारी महिया ओर पूर्व विधायक किशनाराम नाई इन निर्दलीयों को सर्मथन देकर इन्हें खड़ा रखने का प्रयास कर रहे हैं वही भाजपा और कांग्रेस के सभी नेता इन निर्दलीयों को बैठाने की जुगत भिड़ा रहे हैं। आज सुबह 10 बजे से नाम वापसी का समय शुरू हो गया है और कल मंगलवार दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद ही पालिका का रण शुरू होगा।

आप भी जानें कि किस वार्ड में कौन कौन निर्दलीय अभी खड़े हैं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड एक में निर्दलीय सोना देवी, वार्ड 4 में निर्दलीय मंगतुराम, वार्ड 5 में सुमन निर्दलीय, वार्ड 6 में 4 निर्दलीय है, असगर अली, आशीष जाड़ीवाल, रूबीना, विनोद माली मैदान में है। वार्ड 7 में 2 निर्दलीय पुखराज तेजी, संजय, तथा वार्ड 8 में कांग्रेस के बागी सोहनलाल ओझा व गजानंद निर्दलीय मैदान में है। वार्ड 9 से तुलछा देवी व सीता देवी निर्दलीय के रूप में मैदान में है। वार्ड 10 में निर्दलीय अजीत सिंह, वार्ड 11 में दो नरेन्द्र व मुकेश निर्दलीय चुनाव लड़ रहें है। वार्ड 12 निर्दलीय मरियम, विजयलक्ष्मी चुनाव मैदान में है, वार्ड 13 में निर्दलीय रोशन अली, वार्ड 14 में दो निर्दलीय किशोर कुमार, भींवराज चुनाव लड़ने उतरें है। वार्ड 15 में तीन निर्दलीय शिवशंकर, सुनील, हरिशंकर, वार्ड 16 में निर्दलीय भूरी देवी, वार्ड 17 में निर्दलीय गजानंद, वार्ड 19 में निर्दलीय रमाकांत, शरद, वार्ड 21 में दो प्रत्याशी ईमरान, विकास निर्दलीय मैदान में है और वार्ड 23 में रतनसिंह निर्दलीय चुनाव मैदान में है। वार्ड 24 में रामेश्वरी व भंवरी निर्दलीय प्रत्याशी है और वार्ड 25 में मो. आरिफ व जाकिर हुसैन, कालूराम तीन निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरें है। वार्ड 26 में सुशीला, वार्ड 27 में चार प्रत्याशी निर्दलीय राधेश्याम, नारायण प्रसाद, मनीष, सूर्य प्रकाश चुनाव मैदान में ताल ठोकी है। वार्ड 28 में ओमप्रकाश, वार्ड 29 में लक्ष्मी व लक्ष्मी कंवर दो प्रत्याशी निर्दलीय, वार्ड 30 में कमला देवी, रेवन्ती देवी निर्दलीय, वार्ड 31 में दानगर और इंदरचंद चुनाव मैदान में है। वार्ड 32 में देवकी, रामी, जशोदा देवी तीन नीर्दलीय, वार्ड 33 में मालचंद, मांगीलाल दो प्रत्याशी निर्दलीय, वार्ड 34 में अशोक कुमार, वार्ड 35 में मंजीत कुमार, 36 में 3 निर्दलीय है नरेश कुमार, यश और कमलकिशोर, 37 में डॉली ओर गीतादेवी, 39 में तोलाराम निर्दलीय है। इन सभी को प्रत्याशी भी अप्रोच कर रहे हैं और नेता भी। देखना है कि मुख्य दल अपने कितने बागियों को अपने सर्मथन में लाकर नाम वापसी करवा पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!