श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2024। गांव बेनीसर के राउमावि प्रांगण में दिवंगत रामेश्वरलाल गोदारा की 6वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। शिविर में 194 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। जिसमें पीबीएम की टीम ने 151 रक्त दान लिया व जन सेवा ब्लड बैंक ने 43 यूनिट रक्त संग्रहण किया। सुबह 9 बजे बेनीसर स्पोर्टस क्लब एवं ग्रामीणों द्वारा दिवंगत नेता को पुष्पाजंलि अर्पित करने के साथ शिविर प्रारंभ हुआ। दोपहर 2 बजे तक युवा शक्ति ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। क्लब के सदस्य, मौजिज ग्रामीणों व अतिथियों ने सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया। राजन मूंड ने बताया इस दौरान कांग्रेस पीसीसी सदस्य हरिराम बाना, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, लखासर सरपंच गोर्वधन खिलेरी, कल्याणसर नया सरपंच प्रतिनिधि आईदान गोदारा, सोहन महिया, मुल्तानाराम केसरदेसर जाटान, भंवरलाल हुड्डा, प्रभुराम कूकना, रामप्रताप भादू, कैलाश विश्नोई, राजूराम जाखड़, सहीराम नाहर, ओमप्रकाश नाह, रामचंद्र भादू, सुखराम खिलेरी, रामनारायण तर्ड, रेवंतराम सिंवर, जगदीश नाथ, सुगननाथ, रेवंतराम खिलेरी, अजित कल्याणसर पहुंचे और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। वहीं शिविर मेजबान गांव के सरपंच प्रतिनिधि बीरबलराम गोदारा, जिज्ञासु सिद्ध, गणेशाराम पोटलिया, बन्नाराम डोगीवाल, भागुनाथ, गोविंदराम जाखड़, लालचन्द, सगरराम मेघवाल, रेवंतनाथ सिद्ध, अमरचन्द प्रजापत, रेवंतनाथ सींवर, गणेशाराम गोदारा, ओमप्रकाश, हेतराम, जीतू, श्यामलाल, गणेश, विशाल, मुखनाथ, लक्ष्मण, मदन गोदारा, देबूनाथ, गंगाराम, मुखराम जाखड़, मघाराम सींवर, भगवान, मदन सिद्ध, नौरंग जाखड़, अशोक डोगीवाल, नत्थूराम जाखड़, भरतनाथ, प्रकाश, श्रवण सिंह, राजू सिंह, भंवरलाल डोगीवाल, सूरजनाथ कलवानियां, अर्जुन नायक, रामचंद्र, नौलराम गोदारा, भागुराम, रामलाल जाखड़, नारायणराम सक्रिय रहें व अपनी सेवाएं दी।