श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में आज 18 प्लस को टीके लगाएं जाएंगे और ये टीकाकरण श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी व यूपीएचसी में किया जाएगा। जिन युवकों ने स्लॉट बुक करवाया है उन्हीं को टीका लगाया जाएगा। हालांकि स्लॉट में नाम बुक करने के बाद भी कुछ लोग टीका लगवाने नहीं पहुंच रहे है और ऐसे नागरिकों के स्थान पर वेटिंग सुविधा प्रारम्भ करने और टीका अगले लोगों लगाने की मांग भी युवाओं द्वारा की जा रही है। श्रीडूंगरगढ़ के युवा बढ़चढ़ कर टीकाकरण में भाग ले रहें है और टीकाकरण बढ़ाने की बात कह रहें है। आज श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना जांच के लिए सैम्पल श्रीडूंगरगढ़, बिग्गा, सावंतसर में लिए जाएंगे।