17 व 19 वर्षीय राजस्थान विजेता टीम की युवतियों का किया स्वागत-सम्मान, पूनरासर व समंदसर में हुए आयोजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 अक्टूबर 2023। बांसवाड़ा से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीत के लौटी बीकानेर जिले की 17 वर्षीय और 19 वर्षीय दोनों टीमें शनिवार को पूनरासर पहुंची। दोनों टीमों को सम्मान पूर्वक जुलूस के रूप में खेल प्रेमी मंदिर ले गए और यहां धोक लगाकर बाबा के जयकारे लगाये। बता देवें टीम पूनरासर से दर्शन कर रवाना हुई और लौट कर पहले दर्शन किए। इस दौरान गांव के गोरखनाथ, रूपाराम नाई, बलवीर सिद्ध, पूर्णनाथ, श्रीराम नाथ, लालनाथ, मन्नूसिद्ध, चुन्ननाथ, सुरेश सैन, अमरनाथ सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहें। टीम प्रभारी मणकरासर सरोज आर्य का भी सभी ग्रामीणों ने आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूनरासर में हुआ खिलाड़ियों का भव्य स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दोनों टीमों का किया अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूनरासर की माया सिद्ध को ग्रामीणों ने दी शुभकामनाएं।

समंदसर में हुआ खिलाड़ी का भव्य स्वागत किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 67 वीं राज्यस्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड विजय खिलाड़ियों का गांव रीड़ी में शानदार स्वागत हुआ। पवन सारस्वत ने बताया की समन्दसर गांव कि वसुंधरा स्वामी रा.उ.मा.वि.समन्दसर का फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान भंवरलाल शर्मा, जगदीश गोदारा, मांगीलाल गोदारा, लिच्छुराम तर्ङ, शंकरलाल भादू, सरपंच प्रतिनिधि खियाराम गोदारा, किशनदास स्वामी, पोमाराम, पूर्ण सरपंच रामलाल डेलू, कोजूराम आवला, मेघाराम डेलू, मुखराम गोदारा, रूपाराम मेघवाल, मुल्तानाराम शर्मा, गंगाराम आवला सहित विद्यालय स्टाफ ने युवती को साफा पहनाकर सम्मान किया। टीम प्रभारी मणकरासर सरोज आर्य का भी सभी ग्रामीणों ने आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खिलाड़ी युवतियों के समंदसर में किया स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विद्यार्थियों ने मनाया विजयी जश्न।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वसुंधरा स्वामी का साफा पहनाकर किया सम्मान।