June 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मई 2024। 12वीं कक्षा में कला, विज्ञान व वाणिज्य वर्ग के परिणामों में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सैंकड़ो बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है। ऐसे में क्षेत्र के हर गांव में उत्साह का माहौल बना हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं के नाम व फोटो कस्बे सहित गांव-ढाणी से भी प्राप्त हुए है। इस श्रेणी में हमारे टॉपर्स के नाम व फोटो उनके अंक प्रतिशत का दूसरा भाग आज टाइम्स में प्रकाशित किया जा रहा है। हमारे टॉपर्स कॉलम में आगे और भी अनेक फोटो व नाम, अंक प्रतिशत किए जाएंगे। जिससे इन नौनिहालों से पूरा क्षेत्र परिचित हो सकें व इनकी उपलब्धि को सराहा जा सकें। आप भी इनका हौसला जरूर बढ़ाए जिससे ये कड़ी मेहनत कर आगे भी हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करें। ध्यान रहें ये फोटो केवल वहीं है जो स्वयं अभिभावक या विद्यार्थियों ने टाइम्स को भेजें है।

 

error: Content is protected !!