May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 सितम्बर 2023। क्षेत्र में पहले हुई जोरदार बारिश एवं फसल पकाव के समय बारिश बिल्कुल भी नहीं होने के कारण फसलों के हालात गंभीर है। ऐसे में बिजली संकट ने कोढ़ में खाज का काम किया है और किसान पूरी तरह से राम के भरोसे ही है। गुरूवार शाम एवं रात को, शुक्रवार सुबह क्षेत्र के किसानों की अरदास भगवान ने सुनी है एवं कई गांवों में बारिश के बाद कहीं खुशी कहीं गम के हालात बन गए है। गुरूवार शाम को क्षेत्र के गांव जैतासर, तोलियासर, मोमासर, सत्तासर, बाडेला, श्रीडूंगरगढ़, लखासर की पूर्वी रोही आदि में बारिश हुई वहीं रात को गांव गुंसाईसर बड़ा की खाखी बाबा रोही, केऊ पुरानी, सांवतसर, सोनियासर में 10 से 12 अंगुल तक बारिश के समाचार है। इस बारिश के कई जगहों पर बिजली गिरने के समाचार भी है। गांव गुंसाईसर बड़ा में रामेश्वरलाल सारस्वत के घर पर गिरी बिजली के कारण घर के बिजली उपकरण फुंक गए एवं घर की छत में भी नुकसान हुआ है। वहीं बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर भी मिला जुला असर है। जो किसान फसलें निकालने में जुट गए उनके तो जैसा हुआ है उसमें भीगने से और अधिक नुकसान हो रहा है वहीं जिन किसानों की फसलें अभी खड़ी है वहां पर उपज बढ़ने के संकेत है। देखें फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सोनियासर में हुई 12 अंगुल बारिश, किसानों ने जमीन खोद कर नापी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव केऊ में हुई बारिश से कटी हुई फसलें भीगी, किसानों के लिए कोढ़ में खाज का काम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गुंसाईसर बड़ा में रामेश्वर सारस्वत के घर पर गिरी बिजली से छत हुई क्षतिग्रस्त।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!